साध्वी वाले अवतार में ममता कुलकर्णी की खूब हो रही चर्चा, 24 घंटे में एक्ट्रेस से बनीं महामंडलेश्वर


Edited By : Preeti Dayal
Saturday, January 25, 2025 at 02:52:00 PM GMT+05:30बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुईं हैं. उनके साध्वी वाले अवतार की बेहद चर्चा हो रही है. कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस का यह रूप देखने के लिए मिलेगा, यह लोगों ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, ममता महाकुंभ 2025 में शामिल हुईं. उन्होंने भारत लौटने के साथ ही ये ऐलान किया था कि, वो महाकुंभ के लिए यहां वापस आई हैं. महाकुंभ में ममता कुलकर्णी 24 घंटे में एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बन गईं. दरअसल, गुरुवार रात 11 बजे महाकुंभ में आईं और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिलीं और इसके बाद ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने की प्रक्रिया शुरू हुई.जानकारी के मुताबिक, ममता कुलकर्णी ने पहले पिंडदान किया और संगम में डुबकी लगाई. देर शाम किन्नर अखाड़े में पट्टाभिषेक हुआ और वह महामंडलेश्वर बन गईं. तो वहीं, अब इन तस्वीरों में भगवा कपड़े और रुद्राक्ष की माला में नजर आ रहीं. इन झलकियों में ममला की आंखों से आंसू झड़ते दिख रहे हैं. तो वहीं, इस दौरान उन्हें दूध से स्नान भी कराया गया. इस दौरान किन्नर अखाड़े के बड़े-बड़े सदस्य भी मौजूद रहे और उन्हें महामंडलेश्वर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
ममता कुलकर्णी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि, ये सब अचानक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि, साल 2000 से मैंने तपस्या शुरू की, मेरे गुरु श्री चैतन्य गगन गिरी गुरु नाथ हैं. ममता ने कहा कि, उनसे मैंने दीक्षा ली थी जिनका कुपोली में आश्रम है. करीब 23 साल से मेरी तपस्या चल रही है. 'मुझे कल महामंडलेश्वर बनाने की बात चल रही थी, मुझसे पूछा गया लेकिन आज मुझे महाशक्ति ने आदेश दिया कि मुझे ये चुनना है. 2000 से मैंने ये तपस्या शुरू की थी, पूरे 23 साल हो गए. ध्यान, तप और ये जो महामंलेश्वर की उपाधि होती है, उसके लिए काफी मेरी परीक्षा ली गई, हर प्रकार के प्रश्न से मैं पास हो गई, तब जाकर मुझे महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त गई.'