darsh news

स्वास्थ्य विभाग के नए सचिव मनोज कुमार सिंह ने संभाली नई जिम्मेदारी

Mangal pandey on sachiv abhinandan

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागार में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह की नई जिम्मेदारी के लिए विदाई और नए सचिव मनोज कुमार सिंह के स्वागत के अवसर पर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संजय कुमार सिंह को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही, नए स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया।  

 संजय कुमार सिंह जो वाणिज्यकर विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत रहते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे। अब इस जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं।  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस अवसर पर उनके योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सचिव के रूप में संजय कुमार सिंह का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है। उनके नेतृत्व में विभाग ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और विश्वास है कि वे अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नए सचिव मनोज कुमार सिंह का स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से स्वास्थ्य विभाग को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।  

इस अवसर पर विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी उनके प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने संजय कुमार सिंह को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और मनोज कुमार सिंह के साथ विभाग की प्रगति की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, सहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएल, प्रतिभा रानी, परियोजना निदेशक, बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी, शशांक शेखर सिन्हा, सी.ई.ओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr