darsh news

मांझी को नहीं पता मिल रही कितनी सीटें, विपक्ष को लेकर कहा 'वे तो बिहार को बर्बाद कर देंगे..'

Manjhi does not know how many seats he is getting.

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने असम दौरे से शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों ने जब उनसे सीट शेयरिंग पर नाराजगी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं तो प्रधानमंत्री के आदेश पर नॉर्थ ईस्ट से लौट कर आ रहा हूं। वहां से हम टीवी पर सिर्फ सारी बात सुन रहे थे, मुझे अभी सीट शेयरिंग पर कुछ भी जानकारी नहीं है। अभी मैं आया हूं तो अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक है, जो भी बातचीत होगी आपलोगों को बता देंगे।

नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं और न ही कुछ अड़ा हूं बल्कि मैं प्रार्थना कर रहा हूं। इसलिए NDA की जीत सुनिश्चित करना है। अगला आदमी जो है बिहार वह बिहार को बर्बाद कर देगा, बिहार में फिर से जंगलराज वापस ले आएगा। हमलोगों को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में NDA सरकार बनाना है। 

Scan and join

darsh news whats app qr