मांझी के बयान से मचा घमासान: क्या चुनाव में हुई थी ‘सेटिंग’?
गया: गया जिले में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतन राम मांझी एक बयान की वजह से राजनीतिक सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
वायरल वीडियो बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सम्मान समारोह का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंच से संबोधन के दौरान मांझी ने दावा किया कि वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव “डीएम से लगवा कर” जीता गया था। यह बयान सामने आते ही विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला करार दिया है। वहीं, भाजपा समर्थक और मांझी के करीबियों का कहना है कि यह बयान संदर्भ से काटकर वायरल किया गया है।
यह भी पढ़े: सड़क पर कहर! ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा
हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता और बयान के पूरे संदर्भ की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे, और उनके सामने ही मांझी ने यह बात कही। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वीडियो में कही बात सही साबित होती है, तो यह चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर सकती है। साथ ही चुनाव आयोग और प्रशासन की छवि पर भी असर पड़ सकता है। दूसरी ओर, कुछ जानकारों का मानना है कि राजनीतिक मंचों पर अक्सर ऐसी बातें अतिशयोक्ति में कही जाती हैं, जिन्हें बाद में विवाद का रूप दे दिया जाता है।
इस पर अभी तक न तो मांझी की तरफ से कोई लिखित सफाई आई है और न ही उनकी पार्टी हम की ओर से आधिकारिक बयान जारी हुआ है। विपक्ष ने चुनाव आयोग से मांझी के बयान की जांच की मांग की है। फिलहाल, यह वायरल वीडियो बिहार की राजनीति में गरमाहट ला रहा है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और सियासी बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े: बेतिया के लोग भी होंगे अब फिट, खुल गया है 23 लाख का ओपन जिम