मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में 9 जुलाई को रहेगा बिहार बंद, जहानाबाद सांसद डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने...

Gaya Ji : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। सोमवार को शहर के निजी होटल में महागठबंधन दल के नेताओं ने एक साझा प्रेसवार्ता कर चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए। जहानाबाद सांसद डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में नौ जुलाई को बिहार बंद रहेगा।
साथ ही, मंगलवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाली जाएगी। सड़क से लेकर रेलवे मार्ग सभी महागठबंधन के नेता लोग जाम करेंगे। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और पहले चुनाव आयोग निष्पक्ष होते थे। लेकिन आज सरकार के पक्ष चुनाव आयोग में कम रहा है। कुछ माह पहले ही लोकसभा का चुनाव हुआ है, उस समय मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण क्यों नहीं किया गया है। यह कौन सा पुनरीक्षण का काम है जिसमें वोटर आइकार्ड और आधार कार्ड का मान्यता नहीं है। सरकार के रोहंगीया मुस्लिम को हटाने काम किया सरकारी सोच रही है।
बिहार में भाजपा अपना कब्जा जमाना चाहता है। विधानसभा चुनाव ईमानदारी से करना नहीं चाहता है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के गांव-गांव जाकर लोगों को जानकारी देने और विरोध करने के लिए कहा जाएगा। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घटी है। वहीं पूर्व मंत्री सह विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि, लोकतंत्र खतरा में है। देश की संविधान पूरी तरह से खतरे में आ गई है। जिले में कितना लोग ईंट भट्टे पर काम कर रहे है। ऐसे में मतदाता सूची का सत्यापन कैसे कर सकते है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में टनकुप्पा के पास रेल मार्ग का जाम किया जाएगा। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के आबादी करीब आठ करोड़ है। ऐसे में 15 दिनों में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण संभव नहीं है।
चुनाव आयोग मतदाता सूची से नाम काटकर लोगों के अधिकार छीनने का काम रहे है। आधार कार्ड पर लोग पूरे देश भ्रमण कर रहे है। लेकिन मतदाता सूची के पुनरीक्षण क्यों नहीं ? मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार, विधायक विनय कुमार यादव, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार, सुभाष यादव, कुंदन वर्मा, रामवृक्ष दास, संतोष कुमार कुशवाहा, सीताराम सिंह आदि मौजूद थे।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट