darsh news

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार..

Mini gun factory exposed, three arrested with weapons

Munger:- मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन एक बार फिर से मुंगेर में हुआ है.जिला पुलिस और  एसटीएफ पुलिस की संयुक्त कार्यवाई के दौरान मुफसिल थाना क्षेत्र के  तारापुर दियारा स्थित बहियार में गंडक और  गंगा नदी के बीच खाली जमीन पर छापेमारी कर मिनी गन  फैक्ट्री का उदभेदन किया 

इस सम्बन्ध मे एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली तारापुर दियारा बहियार में  कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे है इसी सूचना पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें  एसटीएफ ,मुफसिल थाना की पुलिस और जिला आसूचना इकाई की टीम एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई जहां पुलिस ने मिनी गन  फैक्ट्री का उदभेदन किया और भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित हथियार के साथ उपकरण को बरामद किया गया।पुलिस ने 04 बेस मशीन,03 निर्मित देशी पिस्टल ,01 अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, 01  अर्धनिर्मित मैगजीन , 01 ड्रिल मशीन  01 जिन्दा कारतूस,01 मैगजीन बरामद की गयी।

  इस मामले में तीन लोग सौरभ कुमार , विपिन सिंह ,और राजा राम  सिंह को गिरफ्तार किया गया सभी मुफसिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।इस मामले में दो लोग फरार हैं। 

  मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr