रामनगर में खनन माफियाओं ने रेड करने गए फॉरेस्टर पर किया हमला..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 13, 2025 at 09:42:00 AM GMT+05:30Bagaha:- बड़ी खबर बगहा से है,यहां के रामनगर में खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मी पर हमला किया है, जिसमें सात फॉरेस्टर जख्मी हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के मठिया गांव में अहले सुबह वन विभाग की टीम अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई थी, तभी खनन माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया , जिसमें 7 फॉरेस्टर जख्मी हो गए,जिसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गोवर्धना रेंजर सत्यम कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि खनन माफियाओं ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया,जिसमें फॉरेस्टर बृजलाल कुमार बैठा समेत सात लोग जख्मी हो गए ,माफियाओं ने सरकारी वाहन एवं मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैं, जिन्हें चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट