मझौलिया में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री जनक राम, दिया आश्वासन


Edited By : Preeti Dayal
Thursday, November 21, 2024 at 03:00:00 PM GMT+05:30अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री जनक राम ने मझौलिया में पीड़ित व्यवसायी विक्रमा साह के घर पहुंचकर विगत 7 नवंबर 2024 को गैस रिसाव से हुई मौत का जायजा लिया और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. मंत्री जी ने पीड़ित व्यवसायी विक्रमा साह और उनके परिजनों से मिलकर ढाढ़स बांधा. साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित सीओ राजीव रंजन को अब तक घटनास्थल पर नहीं आने और पीड़ितों की कुशल क्षेम नहीं पूछने पर कड़ी फटकार लगायी.
इस दौरान उन्होंने प्रशानिक अधिकारियों को संवेदनशील बनने की नसीहत दी. अपर थानाध्यक्ष मनिन्द्र कुमार ने बताया कि, मामले में सनहा दर्ज की गयी है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. लगभग आधे घंटे तक वे पीड़ित के घर रहे. पीड़ित परिवार के परिजनों से घटनाक्रम का हाल जाना. इधर, मंत्री को देखते ही पीड़ित व्यवसायी विक्रमा साह फूट-फूटकर रोने लगे. लेकिन, मंत्री जी ने खुद उनके आंसू पोछे.
साथ ही साथ परिजनों से मिलकर मुआवजा दिलाने का मंत्री जनक राम ने आश्वासन भी दिया. सीओ और बीडीओ को मुआवजे के लिये पहल करने का निर्देश दिया. वहीं, मौके पर विक्रमा साह ने मंत्री जी से कहा कि, गैस रिसाव के कारण पहले उनकी पत्नी रीता देवी, उसके बाद पुत्र रवि साह और फिर उनके तीसरे बेटे लाल साह की मौत हो गयी. इधर, मंत्री जनक राम के आगमन पर माहौल बड़ी कारुणिक हो गया.
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट