darsh news

बांग्लादेश मामले पर सियासत गर्मं, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

Minister Shravan Kumar's big statement on Bangladesh issue,

बिहारशरीफ: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बांग्लादेश में दो दिनों से जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस घटना की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जरूरत है। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इसे लेकर जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह मामला धर्म, जाति या देश से ऊपर है और इस तरह की घटनाएं दुनिया में कहीं भी हों, उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। बांग्लादेश हिंसा पर भारत की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने कहा कि भारत किसी भी देश में हिंसा का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी ग़लत व्यक्तियों को संरक्षण नहीं देता है। शेख हसीना सरकार को भारत के संरक्षण देने के आरोपों को मंत्री ने खारिज करते हुए कहा कि भारत केवल उन्हीं का साथ देता है जो समाज और देश के लिए बेहतर काम करते हैं।

यह भी पढ़े: क्या फ़ोन कॉल से बदला था चुनाव परिणाम? मांझी घिरे

इधर चौथी बार परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्रवण कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बिहारशरीफ में उन्होंने सरकारी बस पड़ाव का निरीक्षण किया और इसके जर्जर हालात पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड को बेहतर बनाने का काम जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत ग्राम पंचायत और प्रखंड स्तर पर सात-सात गाड़ियां दी जा रही हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधाएं बढ़ेंगी। बसों की कमी को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि दो नई बसों का जल्द परिचालन होगा। पहली बस पटना से दनियावां, बिहारशरीफ होते हुए राजगीर जाएगी, जबकि दूसरी हिलसा, इस्लामपुर, बेन, राजगीर होते हुए हिसुआ से रजौली तक चलेगी। इसके अलावा राज्य के पीडब्ल्यूडी मार्गों पर पीपीपी मॉडल पर बस सेवा शुरू करने की योजना भी तैयार की जा रही है। मंत्री ने कहा कि सरकारी बसों का किराया बेहद कम है, जिससे आम यात्रियों को राहत जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर नीतीश की सफाई? पीएम और शाह से की अलग-अलग मीटिंग

Scan and join

darsh news whats app qr