मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर का CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, अब पटना से सफर करना होगा आसान... देखें रूट चार्ट

Patna News : राजधानी पटना को एक और नए एलिवेटेड सड़क की सौगात मिली है। सीएम नीतीश कुमार ने नए एलिवेटेड सड़क की उद्घाटन किया है। इससे पटना शहर को जाम से निपटने में मदद मिलेगी। इस एलिवेटेड सड़क की लागत 1400 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि, शहर के मीठापुर-महुली तक नव निर्मित सड़क चालू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी राहत मिलेगी। साथ ही दक्षिण बिहार के तमाम जिलों में आना-जाना भी अब आसान हो जाएगा ।
रोज घंटों लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और समय की बचत भी होगी । मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क है । इस सड़क के माध्यम से जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर करने में आसान होगा ।
इस प्रोजेक्ट के तहत सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड पथ तथा सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है । इसकी लंबाई 6.754 किमी है । वहीं इस परियोजना के तहत मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अभी प्रगति में है । इसे इस वर्ष नवंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है ।