darsh news

मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान 2025में नीतीश का चेहरा पर nda चुनाव लड़ेगी

Mntri shrwan kumar ka bda byan 2025me nitish kumar ke chehre

बिहार में मुझे अमित शाह के उसे बयान पर की 2025 में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे यह फैसला  बाद में करेंगे इस पर अब जदयू के बड़े नेता और मंत्री श्रवण कुमार कुमार ने स्पष्ट संदेश भाजपा को दे दिया है


 श्रवण कुमार ने सीधे कहा 2025 फिर से नीतीश और सीट 225 


 उन्होंने कहा कि इस पर कोई समझौता नहीं होगा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी हम लोग चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे इसमें कहीं से कोई शक की कोई गुंजाइश हो ही नहीं सकती 



 मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने शुभकामना दी है कि आप जिस तरह से बिहार का विकास कर रहे हैं उसे विकास के राह पर चलिए पुरी की पूरी पार्टी है सरकार आपके साथ है उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग उल्टा-पुल्टा ब्यान दे रहे हैं उनका काम ही है विरोध करना उनका करने दीजिए 


 श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार चल ही नहीं रही है सरकार दौड़ रही है और सरकार आगे भी दौड़ेगी नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी सरकार दौड़ती रहेंगी



Scan and join

darsh news whats app qr