मोबाइल बना मौत की वजह! चैनपुर हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा
कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयरामपुर गांव में आपसी विवाद में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की रात उदयरामपुर गांव निवासी समर राजभर अपनी भैंस को खोजने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह गांव के नाले में उसका गर्दन कटा शव बरामद किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद मृतक के पिता रामविलास राजभर ने चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने गांव के ही सेवा राजभर, जयनाथ राजभर और धर्मू राजभर को हत्या का आरोपी बनाया था।
यह भी पढ़ें: अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली का आरोप, पुलिस जांच से खुला राज
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल एक आरोपी सेवा राजभर इलाके में आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। भभुआ के डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद था। आरोपी ने मृतक की बेटी को मोबाइल दिया था, जिसका मृतक ने विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और तीनों आरोपियों ने मिलकर समर राजभर की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था। डीएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी सेवा राजभर भभुआ अनुमंडल के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। फिलहाल, पुलिस फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस की रोशनी से जगमगाया जहानाबाद, पटना में भी दिखी रौनक