darsh news

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, DA बढ़ाया..

Modi government's gift to central employees, DA increased

Desk :- केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है. उनकी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इस बढ़ोतरी का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी मिलेगी. हालांकि यह बढ़ोतरी कर्मचारियों की उम्मीद से कम है क्योंकि पिछले कई सालों से तीन से चार पीस भी महंगाई भत्ता बढ़ाई जा रही थी लेकिन इस बार महल दो फीसदी बढ़ाई गई है.इन कर्मचारियों को यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से मिलेगी.बताते चलें कि इससे पहले जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता में 50 फीसदी से बढ़कर 53 फ़ीसदी कर दी गई थी.

 इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिसमें बिहार के लिए भी कई प्रस्ताव हैं. हाल ही में नोट कांड से सुर्खियों में आए जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली से इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला की मंजूरी दी गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr