darsh news

100 वर्षों तक PM रहें मोदी, तेजस्वी के बयान पर मांझी ने किया जोरदार पलटवार

Modi should remain PM for 100 years

गया जी: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। मंगलवार को तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत के जहानाबाद से की और पहले ही दिन वे सीएम नीतीश के गृह जिला में सत्तापक्ष पर जम कर बरसे। तेजस्वी ने कहा था कि भाजपा के लोगों ने सीएम नीतीश को हाईजैक कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब बिहार को सीएम नीतीश नहीं बल्कि दो गुजराती चला रहे हैं। तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश का विकास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अभूतपूर्व विकास किया है।

तेजस्वी जो बात कर रहे हैं उसके हिसाब से तो हम भी कह सकते हैं कि उन्होंने अपनी पार्टी को कांग्रेस के हाथों में दे दिया है। राहुल गांधी की यात्रा में उनके पीछे पीछे हाथ हिलाते हुए चल रहे थे और जब कोई भाव नहीं मिला तो अब एक और यात्रा पर निकले हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है और इसी वजह से कुछ भी बोल कर बस लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में भी कसीदे पढ़े और कहा कि मैं तो चाहूँगा कि अगले 100 वर्षों तक मोदी ही प्रधानमंत्री रहें। उन्होंने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब हमारा देश विश्व में आर्थिक मामलों में 10 या 11वें नंबर पर था और अब यह दुनिया का चौथा बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश है।

यह भी पढ़ें    -    पाकिस्तान ने कबूला, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका नहीं...

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 वर्षों में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली और वे लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। विपक्ष के लोग उन्हें सीएम को हाईजैक करने की बात करते हैं जबकि वे कल ही बिहार आये थे तो 40 हजार करोड़ रूपये की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और बड़ी सफलता हासिल की। अब कोई भी देश भारत की तरफ आँख उठा कर नहीं देखता है और अगर किसी ने कोशिश कर दी तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें    -    पार्टियां अपने आप को सनातनी कहती तो जरुर हैं लेकिन..., अररिया में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने PM को लेकर कहा...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr