मोहनिया में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश.. विधायक फंड से आधी अधूरी बनी सड़क क्षतिग्रस्त

Kaimur : कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के मुबारकपुर गांव से भदौलिया मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए विधायक फंड से बनवाया गया। लगभग 8 लाख 11 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि, पैसे की पूरी निकासी ठेकेदार द्वारा कर ली गई और जो आधा अधूरा सड़क बना है वह भी जगह-जगह टूट रहा है। जिससे ग्रामीण काफी नराज है।
अधिकारियों के लुट खसोट का नमूना
आपको बता दें कि, मुबारकपुर गांव के ग्रामीण बताते हैं कि, मुबारकपुर गांव से भदोलिया मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए स्थानीय विधायक के द्वारा सड़क निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ कराया गया था। वहीं आधा अधूरा सड़क बनने के बाद महज 6 महीने में ही जगह-जगह से सड़क में दरार पड़ने लगी है। वहीं पूरी सड़क ना बनाकर आधा ही सड़क बनाया गया है। ईंट बिछाकर उस पर 3 इंच ढलाई कर दिया गया है। जो सड़क निर्माण हुआ उसके दोनों तरफ मिट्टी नहीं डाला गया है जिसका नतीजा हुआ कि, सड़क जहां-तहां अब टूटना शुरू हो चुका है। वहीं लगभग 8 लाख 11 हजार की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है।
इसका राशि भी पूरा निकाल लिया गया है। लेकिन, इससे ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीण बताते हैं कि, हम लोगों ने कई बार सड़क को लेकर विधायक के पास गुहार लगाया। लेकिन, विधायक द्वारा हम लोगों का नहीं सुना गया। हालांकि, अभी भी यह सड़क भदोलिया मुख्य सड़क से ढलाई किया गया है और बीच में ही सड़क के ढलाई को रोक दिया गया है। मुबारकपुर गांव तक नहीं ढलाई होने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं, जिससे बच्चे घायल हो जाते हैं। इसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि, सड़क निर्माण हो रहा था। उस समय सिंचाई के लिए जल निकास की बात कही गई थी ठेकेदार के द्वारा बोला गया था कि, सड़क ढलाई होने के बाद बीच में जल निकास का व्यवस्था दिया जाएगा। लेकिन, वह भी सड़क में नहीं दिया गया है। वहीं किसान द्वारा बताया गया कि, इस सड़क से कोई भारी वाहन नहीं जाती है। यदि सिंचाई के दौरान भारी वाहन जाएगा तो यह सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा। सिंचाई करने के लिए हम लोगों का एक यही सड़क है सड़क के किनारे मिट्टी नहीं डालने से हम लोगों का सिंचाई नहीं हो पाएगा।
हम लोगों के खेत से काफी ऊंचा यह सड़क बनाया गया है। वहीं मोहनिया विधायक संगीता कुमारी से पूछ गया तो, इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं हुई। अब देखना होगा कि ग्रामीणों कि सड़क की समस्या का निदान कब होता है।
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट