darsh news

इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, हाई कोर्ट...

Mokama's MLA Anant Singh could be released from jail on this

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल में रहते हुए चुनाव तो जीत गए लेकिन अब तक उन्होंने अपने पद की शपथ भी नहीं ली है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह वे जेल से बाहर आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुलारचंद हत्याकांड मामले में अनंत सिंह के जमानत को लेकर इसी सप्ताह में हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। 

अनंत सिंह के अधिवक्ता कुमार हर्षवर्धन के अनुसार सिविल कोर्ट से जमानत याचिका रद्द होने के बाद उन्होंने बीते 24 दिसंबर को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। यह मामला न्यायमूर्ति अशोक कुमार पांडेय की अदालत में सूचीबद्ध है जिस पर इस सप्ताह में सुनवाई हो सकती है। हालांकि अभी इस मामले में तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह में सुनवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि जमानत से जुड़ी सभी क़ानूनी औपचारिकता पूरी कर ली गई है और अदालत से जमानत मिलने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें       -    बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस दिन से होगा शुरू, सरकार इन मुद्दों पर देगी अधिक जोर तो विपक्ष...

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा टाल इलाके में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज के प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले में टकराव हो गया था और इस दौरान जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में जन सुराज प्रत्याशी एवं मृतक दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल में रहते हुए अनंत सिंह चुनाव तो जीत गए लेकिन वे कानूनन कोर्ट से अनुमति लेकर शपथ लेने के बदले जमानत मिलने के बाद ही शपथ लेना चाहते हैं इसलिए अब तक उन्होंने शपथग्रहण नहीं किया है।

यह भी पढ़ें       -    AAP सांसद ने उठाया मुद्दा तो केंद्र सरकार ने की बड़ी पहल, इस मुद्दे पर उठाया तुरंत कदम और अब...


Scan and join

darsh news whats app qr