darsh news

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को छोड़ना पड़ेगा आलीशान बंगला, अब साथ में नहीं रख पाएंगे...

Mokama's strongman MLA will have to leave his luxurious bung

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को विधायक बनने के बाद भी राजधानी पटना में बंगला छोड़ना पड़ेगा। राजधानी पटना के माल रोड में उनकी पत्नी वीणा देवी के नाम से आवंटित बंगला में अनंत सिंह और उनका परिवार रह रहा था। 2025 विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह खुद जदयू की टिकट पर मोकामा से मैदान में उतरे और जीत भी दर्ज की फिर भी उन्हें अब यह बंगला छोड़ना पड़ेगा।

अनंत सिंह अपनी पत्नी के लिए आवंटित इस बंगले में अपनी कई लग्जरी गाडियां, घोड़े और गाय रखे हुए थे बावजूद इसके काफी जगह खाली थी। अब उन्हें सरकार की तरफ से इस बंगले की जगह पर वीरचंद पटेल पथ में स्थित पौने तीन कट्ठे का डुप्लेक्स फ्लैट 11/8 आवंटित किया गया है। इस आवास पर अब वे लग्जरी गाड़ियाँ और गाय-घोड़े नहीं रख पाएंगे क्योंकि यहां सिर्फ एक कार कड़ी करने की जगह है। इतना ही नहीं अनंत सिंह अपने पुराने बंगले की तरह अब यहां पर सैकड़ों-हजारों लोगों को बैठा कर भोज भी नहीं खिला सकेंगे।

यह भी पढ़ें    -       लालू के सिपाही ने राजनीति से कर लिया किनारा, कभी हराया था CM नीतीश को फिर...

आवंटित किये गए नए दो मंजिला आवास पूरी तरह से फर्निश्ड है जहां एक लिविंग एरिया, डाइनिंग हॉल, किचन, तीन बेडरूम, पूजा घर और ओपन टैरेस है लेकिन पुराने बंगले की तरह खाली जगह और बड़ा सा मैदान नहीं है। अब अनंत सिंह यहां खुद तो जरुर रह सकते हैं लेकिन वे अपने साथ में न तो अपना काफिला रख पाएंगे और न ही अपने पालतू मवेशी और मनपसंद गाडियां।

यह भी पढ़ें    -       दिवाली हुई ग्लोबल, UNESCO ने अमूर्त विरासत की सूची में किया शामिल...


Scan and join

darsh news whats app qr