darsh news

मोतिहारी में तेल कटवा गिरोह के बदमाशों ने होटल संचालक के पिता को मारी गोली, मौके पर हुई मौत...

Motihari me tel katwa giroh ke badmashon ne hotel sanchalak

Motihari : मोतिहारी में तेल कटवा गिरोह के बदमाशों ने होटल संचालक के पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के न्यू चंडीगढ़ ढाबा की है, जहां कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने होटल मालिक के पिता उपेंद्र सिंह (60 वर्ष) को गोली मार दी। वे रात्रि में होटल पर सो रहे थे और जब उन्हें लगा कि कोई ट्रक से तेल चोरी कर रहा है, तो वे लाठी लेकर देखने लगे। इस दौरान बदमाशों ने गोली चला दी, जो उनके सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोटवा थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार बिक्की ने बताया कि, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, यह गिरोह मुजफ्फरपुर का है और उनकी पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि, एनएच के किनारे तेलकटवा गिरोह काफी सक्रिय रहता है और पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कुछ दिन पहले मेहसी थाना क्षेत्र में भी एक लाइन होटल पर ट्रक से तेल काटने के दौरान विरोध करने पर एक बच्चे को गोली मार दी गई थी।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr