darsh news

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लोड भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, चालक गिरफ्तार

Motihari police ko mili badi kaamyaabi, truck par load bhari

Motihari : बिहार में शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर मोतीहारी पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक पर लदे स्प्रिट की बड़ी खेप को जब्त किया है। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर DSP और तुरकौलिया थाना पुलिस ने शराब माफिया तक पहुंचने के पूर्व ही एक ट्रक से स्प्रिट जब्त किया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक के ढाला में चुना के बोरा के आड़ में रखा 148 बाल्टी प्रत्येक 20 लीटर का कुल 2960 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ है। पुलिस शराब माफिया की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि, जहरीली शराब बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से स्प्रिट की बड़ी खेप गोपालगंज के रास्ते मोतिहारी पहुंची थी, जिसे महनवा बजार के पास वाहन चेकिंग के क्रम में कोटवा के तरफ से आर रहे एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस वाहन को देखते ट्रक को भगाने की कोशिश किया, जिसे बल और वाहन के सहयोग से पकड़ा गया। 

मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr