छठ की तैयारियों के बीच यहां पसरा मातम, पोखर की सफाई के बाद किशोर...
बांका: बिहार में दिवाली के बाद चुनावी शोर के बीच छठ पर्व की तैयारी भी काफी जोरों पर है। गांवों में लोग छठ पर्व की तैयारी में काफी जोर शोर से लगे हुए हैं लेकिन इसी तैयारी के बीच बांका से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। छठ पर्व को लेकर पोखर की सफाई करने गए एक किशोर की पोखर में डूब कर मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया।
घटना बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गाँव स्थित महादेवा पोखर की है जहाँ साफ़ सफाई के बाद स्नान के लिए पोखर में गए एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय महादेव शर्मा का पुत्र इन्द्रदेव कुमार के रूप में की गई। मामले में बताया जा रहा है कि छठ पूजा के लिए घाट की साफ सफाई के बाद किशोर स्नान करने के लिए पोखर में उतरा और उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहा जिसकी वजह से वह गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से डूब गया। आनन फानन में लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाला और अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस की मुश्किलें नहीं हो रही कम, कल बागी नेता करेंगे सदाकत आश्रम में उपवास...
युवक की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर इलाज में देरी का आरोप लगा कर जम कर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रबन्धक ने अमरपुर थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी।किशोर की असामयिक मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट