darsh news

'मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं...' लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना है...

Mujhe dukh hai ki main aisi sarkar ko samarthan kar raha hoo

Patna : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा कि, बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिख रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि, ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।


चिराग पासवान ने इतनी ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, अब तो ऐसा लग रहा है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकामयाब हो गया है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा। प्रशासन तो लीपा पोती में लगा हुआ है या तो कंट्रोल कर पाना इनके बस की बात नहीं है।


चिराग पासवान ने कहा कि, मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। यहां बिहारी सुरक्षित नहीं है। जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए। बता दें कि, बिहार में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बीते दिन पटना के एक प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भी बिहार के कई जिलों से हत्याओं की खबर आई। वहीं, बीते सप्ताह बदमाशों ने एक गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Scan and join

darsh news whats app qr