darsh news

मुकेश सहनी को मिल जाएंगी मुंहमांगी सीटें! महागठबंधन की बैठक से पहले दिखे जोश में, कांग्रेस ने...

Mukesh Sahni will get the seats he wants!

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूला पर बात तय करने की कवायद में जुट गया है। एक तरफ रविवार को भाजपा के बिहार प्रभारी, चुनाव प्रभारी ने सीट शेयरिंग को लेकर सभी घटक दल के नेताओं के साथ एक एक कर बैठक की तो दूसरी तरफ रविवार की शाम तेजस्वी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाई गई है। तेजस्वी के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई एम समेत अन्य दलों के नेता पहुंचे।

काफी जोश में दिखे मुकेश सहनी 

बैठक में पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी काफी जोश में दिखे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है। सभी घटक दलों को जितनी भी सीटें मिल रही है वह उसके लिए खुश हैं। अभी हमलोग बैठक करने जा रहे हैं और सीट शेयरिंग की घोषणा के लिए प्रेस वार्ता कब करेंगे अब बस यह समय तय करना है। इस दौरान वीआईपी को कितनी सीटें मिलेंगी के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि सब तय हो चुका है। प्रेस वार्ता के समय इस बात का खुलासा किया जाएगा तब तो आपलोग ब्रेकिंग न्यूज चलाएंगे कि 'मुकेश सहनी इतने दर्जन सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार'

कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया सधा जवाब

बैठक से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पत्रकारों से बात करते हुए सधा हुआ जवाब दिया और कहा कि अभी हमलोग सीट शेयरिंग पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सारी बातें हो चुकी है बस अब अंतिम मुहर और सबकी सहमति के लिए बैठक की जा रही है। संभव है सभी सीटों पर सबकी सहमति आज ही बन जाएगी या अगर नहीं बन पाई तो अगली बैठक में अंतिम मुहर लग जाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr