Mumbai Airport पर रोते हुए Spot हुईं Nora Fatehi, Selfie लेने आया Fan तो Bodyguard ने मारा धक्का

Entertainment News : नोरा फतेही को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां जाते समय आंसू पोंछते हुए नजर आई।
वीडियो में नोरा को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है।
वहीं एक्ट्रेस-डांसर अपनी आंखें पोंछते हुए जल्दी-जल्दी से अंदर जा रही हैं।
वहीं इन बातों अंजान एक फैन जब सेल्फी लेने के लिए उनके करीब जाता है, तो उनके बॉडीगार्ड ने उसे धक्का मारकर पीछे कर किया।
बता दें कि नोरा आमतौर पर फ्लाइट में चढ़ने से पहले पैपराज़ी से थोड़ी बातचीत करती हैं।
लेकिन इस बाप नोरा बिना किसी से बातचीत किए सीधे एयरपोर्ट गेट की ओर बढ़ गईं।