darsh news

NDA के लोग पटाखा फोड़ खाएं मिठाई, विजय सिन्हा पर हमला को लेकर कह दी बड़ी बात...

NDA members should burst crackers and eat sweets.

पटना: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग हुआ है। बिहार में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी को एक तरफ NDA जहां सरकार की वापसी का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष बदलाव की बात कर रहा है। वोट प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि कोई वोट प्रतिशत नहीं बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में 20-25 हजार लोगों का वोट कटा है जिसकी वजह से आपको लग रहा है कि वोट प्रतिशत बढ़ा है। अगर इस बात से NDA को खुश होना है तो कहिये खूब मिठाई खाएं और ख़ुशी मनाएं, 14 तारीख को मतगणना के बाद बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। राज्य के लोग इस बार बदलाव के मूड में हैं और बिहार में हर हाल में बदलाव हो कर रहेगा।

यह भी पढ़ें    -    लालू के खास विधायक पर भड़के तेज प्रताप ने कहा शुरू से किया बिहार को बर्बाद, गोपालगंज की घटना पर BJP ने तो...

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर हमला मामले में कहा कि ये तो उन्होंने जैसा बिहार बनाया है वैसा उन्हें मिल रहा है। ये लोग बिहार में कोई काम तो किये नहीं, अपराधियों को संरक्षण देते रहे हैं। कल की बात सुनिए वे अपने गार्ड से कह रहे हैं कि लोगों के ऊपर अगर गोली नहीं चला सकते हो तो गार्ड क्यों हो। वे खुद काम तो करते नहीं हैं और जनता जब सवाल करती है तो उसके ऊपर गोली चलवाने की बात करते हैं। उनका बस चले तो वे एके 47 से पुरे गाँव को खत्म कर देते। हम मानते हैं कि जनता मालिक है और उसके ऊपर वह गोली चलाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें    -    एक के बाद एक 9 धमाकों से दहल उठा बांका, 5 व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसे...


Scan and join

darsh news whats app qr