darsh news

नशे का शौक पूरा करने के लिए काटा प्रीपेड मीटर का तार, CCTV में कैद वारदात...

Nashe ka shauk pura karne ke liye kata pre-paid meter ka taa

Patna City : पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां घरों में लगे प्रीपेड मीटर के तार को चोर काट रहा है। जिसका Video CCTV कैमरे में कैद हुई है। आलमगंज थाना क्षेत्र के कई इलाकों में यह घटना घटी है। जैसे कि गोसाई घाट, अलमगंज चौकी, लोहरवाड़ा घाट, बबुआगंज पानी टंकी, भाभूत सिंह लेन, जैसे इलाको में घटना घट चुकी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, युवक सूखे नशे का आदी होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है। इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि, दो दिन पूर्व एक युवक को पकड़ कर पिटाई भी किया गया था। लेकिन, कल देर रात फिर से देखा गया कि, युवक फिर से एक घर में लगे मीटर के तार को काट रहा है। वहीं पूरी वारदात घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देख सकते हैं कि, युवक किस तरह भाग भी रहा है। बताया जा रहा हैं कि, इस तार में कॉपर लगा हुआ रहता है। इसलिए काटने के बाद उसे बेचकर वो अपना नशे का शौख पूरा करता है।



पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr