पटना नगर निगम की लापरवाही! उड़ाही के दौरान नाले में गिरने से मजदूर की मौत..

Patna City :- पटना नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, नाला उड़ाही के दौरान एक मजदूर नाले में गिर गया और आधे घंटे तक उसके निकालने का इंतजाम नहीं हो पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में हर काम मचा हुआ है वहीं अन्य मजदूर भी दुखी हैं,और निगम के अधिकारियों से मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मृत सफाई कर्मचारी का नाम अवधेश कुमार है जो आलमगंज क्षेत्र के सादिकपुर का रहने वाला है.वह नई सड़क स्थित मदरसा गली वार्ड संख्या 60 में नाला उड़ाही के दौरान नाले में गिर गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई वही नाले में गिरने के दौरान आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन आधे घंटे बीत जाने के बाद जब उसे निकाला गया और उसे गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया तभी डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
मृतक के सहकर्मियों ने बताया कि अवधेश कुमार की उम्र करीब 35 वर्ष थी. वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. अवधेश की अचानक हुई मौत पर अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने दुख जताया है और नगर निगम के आयुक्त से मांग की है कि उन्हें मुआवजा राशि के साथ उनके परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट.