darsh news

राजधानी में एनकाउंटर और DGP की चेतावनी का भी नहीं है असर, पटना में सरेआम एक व्यक्ति को अपराधी ने मारी गोली...

Neither the encounters in the capital nor the DGP's warning

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां नए वर्ष के दूसरे ही दिन बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है जबकि गोली लगने से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी के पटना सिटी इलाके के खाजेकला थाना क्षेत्र की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम उबेश खान नामक एक व्यक्ति नीम की भट्ठी की तरफ से आ रहा था तभी खाजेकला थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने जान मारने की नियत से उसे गोली मार दी। हालांकि गनीमत रही कि गोली व्यक्ति के पीठ को छुते हुए निकल गई जिससे व्यक्ति जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए लोगों ने अस्पताल पहुँचाया जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें    -     बिहार की राजनीति में सक्रिय हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आते ही कर दिया बड़ा धमाका...

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं जख्मी व्यक्ति के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बता दें कि नए वर्ष की शुरुआत होते ही पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात मैनेजर राय को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया जिसके बाद डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस की पीठ थपथपाई और बीते वर्ष में आपराधिक घटनाओं में कमी का दावा किया। इस दौरान उन्होंने अपराधियों को चेतावनी भी दी थी कि अगर नहीं सुधरे तो फिर पुलिस अपने तरीके से निपटेगी लेकिन इस सबका असर अपराधियों के ऊपर नहीं दिख रहा है और अपराधी बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें    -     केस के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने और केस डायरी में मदद करने के लिए दारोगा ने मांगी घूस, थाना के गेट पर ही...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr