पश्चिम चंपारण जिले में भारी मात्रा में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, January 15, 2025 at 02:51:00 PM GMT+05:30Bettiah- पश्चिम चम्पारण जिले में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है.जिले के भंगहा थाना क्षेत्र मे एसएसबी व भंगहा पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.वही दूसरा तस्कर भागने मे सफल रहा ।
इस संबंध मे नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया की बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 3 बजे सुुबह मे भंगहा थाना एवं SSB .के द्वारा संयुक्त रूप से नगरदेही में ओरिया नदी के पास नाका लगाकर छापामारी कर एक व्यक्ति को 28.5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है ।एक व्यक्ति गांजा फेंक कर अंधेरा का लाभ उठाकर नेपाल भागने में सफल रहा है । गिरफ्तार तस्कर प्रभु पटेल पिता ब्रह्मदेव पटेल ग्राम परसवा थाना सेरवा जिला परसा नेपाल के निवासी है ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट