darsh news

नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाना होगा महंगा, पटना जू समेत इन पार्कों में जाने के लिए...

New Year's Eve picnics will be expensive.

पटना: साल 2025 के अंत में महज अब कुछ ही दिन बचे हैं और फिर शुरू हो जायेगा नया वर्ष 2026। नये वर्ष के आगमन पर स्वागत की तैयारी काफी जोरों से शुरू हो गई है। राजधानी पटना के विभिन्न होटलों समेत पार्कों में भी नये वर्ष के स्वागत की तैयारी की जा रही है और उस दिन जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने भी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

नए वर्ष पर विभिन्न होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एंट्री फ्री होगी या जेब कितनी ढीली करेगी यह तो होटल के ऊपर निर्भर करता है लेकिन राजधानी के पार्कों में घूमना भी जेब पर भारी पड़ने वाला है। एक जनवरी के लिए राजधानी में स्थित पटना जू समेत अन्य पार्कों के प्रवेश शुल्क बढ़ा दिए गए हैं। यह दर 1 जनवरी से लागू होगा। एक जानकारी के अनुसार पटना जू में एंट्री करने के लिए 1 जनवरी को तीन गुना अधिक रूपये चुकाने होंगे। इस दिन व्यस्क लोगों के प्रवेश के लिए 50 रूपये की जगह 150 रूपये देने होंगे जबकि 5 से 12 वर्ष के बच्चों की एंट्री फी 20 रूपये की जगह 60 रूपये लगेंगे।

यह भी पढ़ें     -      बिहार में अशोक लेलेंड करेगा इलेक्ट्रिक बसों का उत्पादन, मुख्य सचिव के साथ बैठक में आये 32 बड़े निवेश के प्रस्ताव...

इसके साथ ही पटना में स्थित लोकप्रिय इको पार्क में भी एंट्री फी महंगा किया जायेगा। एक जानकारी के अनुसार इको पार्क में व्यस्क लोगों के टिकट का भाव 20 से बढ़ कर 50 रूपये जबकि बच्चों का टिकट 10 रूपये से बढ़ा कर 25 रूपये हो जायेंगे। इतना ही नहीं राजधानी पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, शिवाजी पार्क, चिल्ड्रेन पार्क (बोरिंग रोड) समेत अन्य पार्कों का एंट्री फी भी महंगा होगा। पार्कों में लंबी कतार से बचने के लिए और भीड़ नियंत्रित करने के लिए टिकट की बुकिंग 25 दिसम्बर से ही शुरू कर दी जाएगी जबकि 1 जनवरी के दिन सभी जगहों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें     -      बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की नहीं है खैर, बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर एक साथ पहुंची EOU की टीम...


Scan and join

darsh news whats app qr