darsh news

बिहार सरकार की नई पहल: पेंशनधारियों के लिए निःशुल्क प्रमाणीकरण सेवा

New initiative of Bihar Government: Free authentication serv

पटना: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण सेवा की शुरुआत कर दी है।इस सुविधा का शुभारंभ पटना के फुलवारी शरीफ स्थित हुलासचक CSC केंद्र में समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने किया। इस दौरान कई पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया गया और प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें: सरस मेला में छाया नीरा का स्वाद, बिना चीनी की मिठाइयों की रिकॉर्ड बिक्री

राज्य में वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगों के लिए कुल छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत जून 2025 से पेंशन राशि बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी गई थी। नवंबर 2025 तक 1.15 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों को ₹1295.88 करोड़ डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं। इस नई सुविधा के तहत पेंशनधारी आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या के जरिए जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। अत्यधिक वृद्ध या दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए आईरिस प्रमाणीकरण का विकल्प भी उपलब्ध है। राज्यभर में 67,000 से अधिक CSC केंद्रों पर यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध है। श्रीमती बंदना प्रेयषी ने कहा कि यह पहल पेंशन व्यवस्था को पारदर्शी, सटीक और भरोसेमंद बनाएगी। जिन पेंशनधारियों के लिए CSC तक जाना संभव नहीं है, उनके लिए पंचायत स्तर पर कैंप या घर पर प्रमाणीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने सभी पेंशनधारियों से समय पर जीवन प्रमाणीकरण कराने की अपील की है, ताकि उन्हें पेंशन का लाभ निरंतर मिलता रहे।

यह भी पढ़ें: किसानों के हित में सख्ती, उर्वरक अनियमितता पर 17 मामलों में कार्रवाई

Scan and join

darsh news whats app qr