darsh news

शादी के 6 महीने बाद नव विवाहिता की मौत, कमरे में बेड पर मिली लाश

Newly married woman dies six months after marriage, body fou

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला का शव उसके ही बेड पर कमरे के अंदर मिला, जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई है, जो सुधांशु कुमार उर्फ विक्की की पत्नी थी। खुशबू की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया और परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे 17 डिब्बे 3 गिरे नदी में, परिचालन बाधित

परिजनों के अनुसार, खुशबू पटना के व्यवसायी वर्धमान सिंह की बहन थी। उसकी शादी इसी वर्ष 1 जुलाई 2025 को ब्रह्मपुरा निवासी संजीव सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ विक्की से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद से खुशबू को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार समझाने-बुझाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों का दावा है कि खुशबू की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और अब पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: पार्टी विवाद ने बनाया मामला गंभीर, तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए गए

Scan and join

darsh news whats app qr