darsh news

निगम कर्मी की हत्या से निगम कर्मियों में आक्रोश

Nigam sangh on nitish kumar

जहानाबाद में चाय दुकानदार ने सफाई मजदूर को पत्थर से मार कर हत्या किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन में सफाई मजदूरों कि हो रही है हत्या एवं भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष बाद भी बिहार में छुआ छूत घृणा नफ़रत तृषकार जारी है। दास ने  किया है कि  जहानाबाद में सफाई करने वाले सफाई मजदूर महज़ हाथ धोने के लिए चाय दुकान पर पानी लेने  गया था जिस पर चाय दुकानदार ने पत्थर से मार कर सफाई मजदूर कि हत्या कर दिया संघ के नेताओं ने मांग किया है कि अम्बेडकर नगर के निवासी मृतक  लल्लू के आश्रित को  स्थाई नौकरी  25 लाख मुआवजा दिया जाए एवं दोषी चाय दुकानदार पर हत्या का मुकादमा चलाकर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Scan and join

darsh news whats app qr