शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंची नीता अंबानी, रोहित शर्मा के फैंस ने कर दी ये मांग


Edited By : Preeti Dayal
Monday, April 14, 2025 at 02:17:00 PM GMT+05:30आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. इसी क्रम में बात करें मुंबई इंडियंस की तो रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 सीजन से ठीक पहले ही कप्तानी से हटा दिया गया था. तो वहीं, हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन, स्थिती यह है कि, मुंबई इंडियंस के कई ऐसे फैंस हैं जो आज भी रोहित शर्मा को बतौर कप्तान देखना चाह रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिये रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग को लेकर फैंस दिख भी जा रहे हैं.
ऐसे में एक ऐसा ही कुछ वाकया हाल ही में देखने के लिए मिला, जब नीता अंबानी शिरडी साईं बाबा मंदिर से निकल रही थीं. मुंबई इंडियंस के एक उत्साही प्रशंसक और रोहित शर्मा के जबरा फैन ने नीता अंबानी से एक अजीब मांग कर डाली. दरअसल, फैन ने हाथ जोड़कर उनसे रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाने की गुहार लगाई. नीता अंबानी ने इस पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया- बाबा की मर्जी. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्हें अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस से हारी.
हालांकि, उन्होंने वापसी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. लेकिन, इसके बाद टीम फिर से दो मैच हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वानखेड़े में 10 साल बाद पहली जीत दर्ज की. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ दो में जीत मिली है. टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं. पिछले सीजन में टीम सबसे नीचे रही थी. हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया गया है, लेकिन मैनेजमेंट ने उन पर पूरा भरोसा जताया है. रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए हैं. उनका औसत 11.20 है.