darsh news

नीतीश और लालू दोनों को मिलना चाहिए..., तेज प्रताप ने क्या देने की बात की?

Nitish and Lalu should both meet.

पटना: बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसके बाद NDA के कई नेताओं ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने बीते दो दशकों में बिहार के विकास के लिए जो काम किया है उसके अनुसार वे वाकई सर्वोच्च सम्मान के हक़दार हैं। हालांकि के सी त्यागी के पत्र को जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं ने व्यक्तिगत मामला बताया और उनके बयानों से कन्नी काटते हुए दिखे। 

यह भी पढ़ें     -      अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा, लगाये नारे...

इस मामले में दिल्ली से पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू के लाल तेज प्रताप से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भारत रत्न तो लालू यादव जी को भी मिलना चाहिए। नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों भाई के समान हैं तो दोनों को ही भारत रत्न मिलना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी जब नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग उठी थी तब भी तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को भी सम्मानित किये जाने की मांग कर दी थी। अब एक बार फिर उन्होंने सीएम नीतीश के नाम पर कहा कि दोनों भाई हैं और दोनों को ही भारत रत्न मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें     -      खेल ने बदल दी बिहार की किस्मत, गांव-गांव से निकल चैंपियन विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं परचम...


Scan and join

darsh news whats app qr