darsh news

चुनावी साल में नीतीश सरकार ने 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों का एक साथ किया ट्रांसफर,जानें वजह..

Nitish government transferred more than 10 thousand teachers

Patna :- चुनावी साल में बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है. शिक्षा विभाग ने एक साथ 10000 से ज्यादा शिक्षकों को उनके मन मुताबिक जिलों में तबादला कर दिया है और इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

 बताते चलें कि  बिहार में एक लाख 90 हजार के करीब शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इस आवेदन के तहत कुछ शिक्षकों का तबादला पहले हो चुका है लेकिन आगे एक साथ 10 हजार 225 शिक्षकों के तबादले की लिस्ट शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. ये सभी शिक्षक किसी न किसी  विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक हैं.अब इन शिक्षकों को  स्कूलों का आवंटन 10 से 20 अप्रैल के बीच किया  जाएगा.


देखें वीडियो

 मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुल छह कैटेगरी में शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 113 महिला शिक्षकों ने भी ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इस तरह शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग से ग्रसित कुल 226 शिक्षकों के आवेदन को स्वीकार कर लिया है.वहीं गंभीर रोग (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) से ग्रसित 495 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था जबकि 442 शिक्षिकाओं ने अप्लाई किया था. इस तरह कुल 937 गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया गया है. दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त 2065 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 620 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था. इन सबके आवेदन को शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया है और ट्रांसफर कर दिया है.ऑटिज्म/मानिसक दिव्यांगता (स्वयं/पति/पत्नी/बच्चों) के तहत 280 पुरुष और 293 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था. इन सबके ट्रांसफर को मंजूरी दे दी गई है. वहीं विधवा एवं परित्यकता के आधार पर 516 महिला शिक्षकों का तबादला हुआ है. पति के पदस्थापन के आधार पर 5288 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था और सबका स्वीकार हो गया है.


Scan and join

darsh news whats app qr