नीतीश के बेटे की जल्द ही होगी राजनीति में ENTRY! JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने दिया बड़ा बयान....
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इस मामले में शुक्रवार को सीएम नीतीश के खास और पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एक बड़ा बयान दिया है। पटना एयरपोर्ट पर संजय झा और सीएम नीतीश के पुत्र निशांत कुमार साथ नजर आये। इस दौरान निशांत कुमार ने मीडिया से भी बात की।
मीडिया से बात करते हुए निशांत कुमार ने कहा कि पहले भी हमने 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था और 50 लाख नौकरी-रोजगार दिया। इस बार पिता जी ने एक करोड़ का वादा किया है तो मुझे पूरा विश्वास है कि अपने वादे को पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने पिता जी के काम को देखते हुए एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद दिया है और यह ख़ुशी की बात है। पिता जी के नेतृत्व में बिहार काफी आगे बढ़ा है और आगे भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें - 5 दिनों की बैठक के बाद विधानसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, इस दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया तो...
वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि निशांत कुमार अब पार्टी का काम काज संभालें। हम सब भी चाहते हैं कि ये अब राजनीति में आयें और पार्टी को संभालें। अब यह फैसला इनको ही लेना है कि ये किस दिन से पार्टी संभालेंगे।
संजय झा के इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति में यह चर्चा तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत उनके बेटे निशांत आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान से ही निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा चल रही है। पार्टी और विपक्ष के कई नेताओं ने भी खुले तौर पर निशांत कुमार के राजनीति में आने की बात कही और उनका स्वागत भी किया। अब संजय झा के इस बयान के बाद यह लगभग साफ हो गया है कि निशांत कुमार बहुत जल्द ही राजनीति में आयेंगे और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने इस मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन ने....