नीतीश नहीं होंगे NDA सरकार में मंत्री, CPIM के राष्ट्रीय महासचिव ने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर दिया बड़ा बयान...
नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और दावों का सिलसिला भी काफी तेज है। इसी कड़ी में महागठबंधन की तरफ से नालंदा के राजगीर विधानसभा के CPI प्रत्याशी ई विश्वनाथ चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए CPIM के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पहुंचे। एक निजी होटल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महागठबंधन के जीत का दावा किया और मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि इस चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनायें। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बिहार में बदलाव सबसे बड़ा एजेंडा बना हुआ है। रोजगार की मांग पर लाठी खाने वाले नौजवान, बास-आवास की जमीन से वंचित भूमिहीन, भूमि अधिग्रहण की मार झेल रहे किसान और कर्ज के बोझ तले कराह रही आधी आबादी पिछले 20 वर्षों के डबल इंजन की सरकार को अब एक पल भी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें - जहानाबाद में लोगों ने JDU प्रत्याशी से मांगा पिछले कार्यकाल का हिसाब, उल्टे मुंह नेताजी को होना पड़ा वापस...
इस बार बिहार के लोगों के लिए बदलो सरकार बदलो बिहार नारा बन गया है। उन्होंने नीतीश कुमार के महिला रोजगार योजना को झूठा बताया और कहा कि असल में सरकार ने महिलाओं को कर्जदार बना दिया है। बिहार चुनाव से हमें देश के संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने की मुहीम शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधी, पुलिस और भ्रष्ट अफसरों का गठजोड़ है। भाजपा चाहे जितनी ही रट लगाए लेकिन नीतीश कुमार उसका अगला मुख्यमंत्री नहीं हैं जबकि हम न भी कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने एसआईआर के खिलाफ इंडिया गठबंधन के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि हमने लड़कर लाखों गरीबों का मताधिकार बचाया है। अब हम बूथ पऱ अपनी ताकत दिखाकर वोटचोरों-घुसखोरों की सरकार को धूल चटाएंगे।
यह भी पढ़ें - RJD के लिए बुधवार का दिन रहा झटकों वाला दिन, स्टार प्रचारक ने दिया इस्तीफा तो दूसरी तरफ...