darsh news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी को दिखाई आंख, कहा 'अब इंकलाब होगा..'

Now there will be a revolution

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सब कुछ है के दावों के बावजूद महागठबंधन में सब ठीक नहीं है। सियासी रण में यह खुलेआम दिख भी रहा है। तभी तो बिहार के कई विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के एक से अधिक दलों ने अपने उम्मीदवार को उतार दिया है। उम्मीदवारों की तो बात ही अलग है RJD ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के विरुद्ध भी कुटुम्बा सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया। दोनों ही उम्मीदवार 20 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कुटुम्बा विधानसभा सीट पर RJD की तरफ से उम्मीदवार को टिकट दिए जाने से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दुखी हैं और उन्होंने अपना दुःख सोशल मीडिया के जरिये सार्वजानिक भी कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि दलित कभी झुकेगा नहीं। राजेश राम के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक बार फिर महागठबंधन में दरार की बात प्रबल होने लगी है। राजेश राम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि 'दलित दबेगा नहीं - झुकेगा नहीं अब इंकलाब होगा. जय बापू ,जय भीम, जय संविधान, जय कांग्रेस l' 

यह भी पढ़ें     -      कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी RJD ने उतारा अपना उम्मीदवार, एक ही दिन होगा दोनों का नामांकन

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं कुटुंबा के विधायक राजेश राम का टिकट पहले ही कन्फर्म था फिर भी वहां से RJD ने अपने उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को टिकट दे दिया है। कुटुंबा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और राजद के उम्मीदवार सुरेश पासवान दोनों ही अपना नामांकन 20 अक्टूबर को दाखिल करेंगे। दूसरी ओर इस सीट पर NDA की तरफ से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व विधायक ललन राम को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब इस सीट पर NDA उम्मीदवार के सामने महागठबंधन के दो दो उम्मीदवार होंगे। 

यह भी पढ़ें     -      पहले चरण के मतदान के लिए 1198 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, हाजीपुर विधानसभा में सबसे अधिक उम्मीदवार...


Scan and join

darsh news whats app qr