पटना मेडिकल कॉलेज में नर्सों का बवाल, वेतन कटौती पर हड़ताल की धमकी!
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में नर्सों ने वेतन कटौती को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। PMCH में कार्यरत कई नर्सों ने बताया कि उनका वेतन अचानक कटौती किया गया है, जिससे वे नाराज हैं। नर्स वीथिका विश्वास ने बताया कि पिछले चार दिनों से वे और उनके साथी अधीक्षक से इस मुद्दे पर मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। नर्सों का कहना है कि वेतन कटौती के कारण उनके दैनिक खर्चों और पेशेवर जिम्मेदारियों पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह कदम उनके मनोबल और अस्पताल की सेवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। प्रदर्शनकारी नर्सों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अस्पताल प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की।
यह भी पढ़ें: भीड़तंत्र या लोकतंत्र? डिप्टी CM की जनता दरबार शैली पर राजस्व संघ की आपत्ति
PMCH में कार्यरत नर्सों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को 30 दिसंबर तक नहीं माना गया, तो वे 31 दिसंबर से अस्पताल में काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएँगी। नर्सों का कहना है कि यह कदम उनकी मजबूरी है और वेतन कटौती को वापस लेने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। नर्सों के प्रदर्शन और आगामी हड़ताल के कारण अस्पताल में सामान्य सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं में कर्मचारियों के अधिकार और प्रशासनिक निर्णयों के प्रभाव पर सवाल उठाए हैं। PMCH प्रशासन और नर्सों के बीच इस विवाद का समाधान जल्द होना जरूरी है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें: एक्शन में थावे पुलिस: मंदिर चोरी के पीछे की साजिश का खुलासा