पटना में महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल, पुलिस जांच में
पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र से यौन शोषण और साइबर अपराध का एक चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां किराये के मकान में रह रही एक शादीशुदा महिला ने अपने ही रिश्ते में देवर लगने वाले युवक पर न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शनिवार को पति के साथ जक्कनपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला के अनुसार, घटना की शुरुआत 12 मार्च 2025 से हुई। वह जहानाबाद में एक रिश्तेदार की शादी में गई थी। उसी शादी में आरोपी बंटी ठाकुर वीडियोग्राफर के रूप में मौजूद था। वहीं आरोपी ने महिला का नंबर शादी से जुड़े लोगों के जरिए हासिल किया। कुछ दिनों बाद आरोपी ने शादी की तस्वीरों को एडिट कर न्यूड बनाकर भेजना शुरू किया और धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो ये तस्वीरें वायरल कर देगा।
यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी बोले– पांच साल में मजबूत होगी पुलिस व्यवस्था, विरोधियों पर किया तंज
महिला ने बताया कि आरोपी ने पति और 9 साल के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर जहानाबाद और पटना में कई जगहों पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी से दूरी बनानी चाही और मिलने से इनकार किया, तो बंटी ठाकुर और उसके दोस्त सोशल मीडिया पर एडिट की गई अश्लील तस्वीरें वायरल करने लगे। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जक्कनपुर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की तकनीकी और जांच की जा रही है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें: नालंदा में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महाकुंभ, राजगीर में फेस्टिवल का आगाज़