darsh news

नए साल पर पटना वासियों ने जमकर उड़ाई नियमों की धज्जी, तीसरी आंख ने किया कैद फिर...

On New Year's Day, the people of Patna openly flouted the ru

पटना: पटना शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं अनुशासित बनाने की दिशा में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की भूमिका लगातार प्रभावी साबित हो रही है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हाई-रेजोल्यूशन एवं ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरों की सहायता से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ऑटोमेटिक चालान की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

नए साल के शुरुआत में ही ICCC के कैमरे द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में एक लाख से अधिक ट्रैफिक उल्लंघन चिन्हित किए गए। इनमें ओवरस्पीडिंग, हेलमेट नहीं पहनना, ट्रिपल राइडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना बीमा, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन एवं नो पार्किंग पार्किंग जैसे मामले प्रमुख रूप से शामिल हैं । इनमें सबसे ज़्यादा संख्या बिना हेलमेट के पिलियन राइडर एवं रॉंग साइड में वाहन। ICCC कैमरों द्वारा चालान सत्यापित कर सीधे जनरेट किए जाते हैं चालान की सूचना वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल, पारदर्शी और मानव हस्तक्षेप से मुक्त है।

यह भी पढ़ें    -   इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, हाई कोर्ट...

नो-पार्किंग को लेकर विशेष अभियान

नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर ICCC के कैमरों द्वारा वाहन नंबर ऑटोमेटिक स्कैन कर सीधे चालान काटा जाएगा। जहां ANPR कैमरे  नहीं हैं, वहां ICCC के सर्विलांस कैमरों से ली जा रही है एवं तस्वीरों के आधार पर भी चालान जारी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि ये अभियान नगर आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक के आदेश से 28 नवंबर से जारी है और अब तक ऐसे 1600 वाहन चिन्हित किए गए हैं। 

प्रमुख सड़कों पर लगातार रियल-टाइम मॉनिटरिंग

पटना शहर के नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजाबाजार, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, पटना जंक्शन क्षेत्र, गांधी मैदान सहित अन्य सभी प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले मार्गों पर रेगुलर और रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।अवैध पार्किंग पर प्रभावी नियंत्रण, ट्रैफिक जाम में कमी और यातायात को सुगम बनाना है। नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त न किया जाए।

यह भी पढ़ें    -   बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस दिन से होगा शुरू, सरकार इन मुद्दों पर देगी अधिक जोर तो विपक्ष...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr