वैलेंटाइन डे का मैसेज देख हाईकोर्ट के वकील का बढ़ा डिप्रेशन, उठा लिया आत्मघाती कदम..


Edited By : Arun Chourasia
Saturday, February 15, 2025 at 11:40:00 AM GMT+05:30Patna :- वेलेंटाइन डे के मौके पर युवा-युवती और पति-पत्नी एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे वहीं पटना हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एक युवा अधिवक्ता पत्नी से विवाद की वजह से अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. उन्होंने अपने ही घर में फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी.
यह मामला पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की है. मृतक रूपेश कुमार हेरीटेज अपार्टमेंट में रहते थे. 2022 में ही उनकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा था और दोनो का संबंध काफी खराब हो गया था जिसकी वजह से उनकी पत्नी उनका घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले उनकी मां और बहन साथ में फ्लैट में रहने के लिए आई थी. रूपेश काफी दिनों से इस वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे लेकिन वैलेंटाइन डे के अवसर पर जब उन्होंने प्रेमी- प्रेमिका और पति-पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई संदेश देते हुए पढ़ा, तो उनका डिप्रेशन और बढ़ गया और उन्होंने सुसाइड नोट लिखते हुए खुदकुशी कर ली.
रूपेश ने शुक्रवार की शाम में अपने फ्लैट के कमरे में फांसी लगा ली. इस दौरान उनकी मां और बहन घर पर ही थी, लेकिन उन्होंने इसका आभास मां और बहन को नहीं होने दिया. काफी देर तक रुपेश के रूम का दरवाजा नहीं खुला, तो मां और बहन दरवाजा खुलवाने की कोशिश की,काफी पुकारने के बाद भी अंदर से किसी तरह का आवाज नहीं आई तो उन लोगों ने आसपास के लोगों को बुलाया और फिर राजीव नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो रूपेश का फंदे से लटका हुआ शव मिला. साथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा हुआ है कि मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं अब यह तनाव बर्दाश्त के बाहर है मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है. रुपेश के इस सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह अपनी पत्नी से काफी प्यार करते हैं और अपनी मौत के बाद भी उसे परेशान होते हुए नहीं देखना चाहते हैं यही वजह है कि उन्होंने सुसाइड के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराने की बजाय खुद को जिम्मेवार बताया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वही इस मौत के बाद मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.