नए वर्ष के पहले दिन रणक्षेत्र में बदला छपरा शहर, जम कर हुई चाकूबाजी...
सारण: छपरा शहर में आज नव वर्ष के पहले ही दिन जहां लोग नव वर्ष मनाने में जुटे हुए थे वहीं नगर थाना अंतर्गत कचहरी स्टेशन के पास जमकर चाकूबाजी और फायरिंग शुरू हुई। घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। चाकू बाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान शहर के नवीगंज मोहल्ला निवासी विजय शाखा 23 वर्ष से पुत्र अनुभव कुमार के रूप में की गई। घटना के बाद डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष के पहले दिन ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कटिहार, कार सवार अपराधियों ने...
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़कों के दो गुटों के बीच में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते लोगों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें अनुभव नाम के एक लड़के के सर में युवकों ने चाकू से वार कर दिया जिसके कारण वह जख्मी हो गया। वहीं विवाद बढ़ता देख एक गुट के कुछ युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भाग निकले।
सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में शुरू की। फिलहाल इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और ना ही जख्मी युवक के साथ मौजूद युवक के द्वारा कुछ भी बताया गया है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें - पटना में पानी बेचने वाले ने लूट लिए थे 22 लाख, अब पुलिस ने दो को दबोचा, 19 लाख...
सारण से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट