नए वर्ष के दूसरे दिन CM नीतीश पहुंचे JDU कार्यालय, नेता-कार्यकर्ताओं को दी बधाई...
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए वर्ष के दूसरे दिन राजधानी पटना में स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी कार्यालय में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को नए वर्ष की शुभकामना दी और फिर कुछ देर तक रहने के बाद वहां से निकल गए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय से जाने के बाद एक तरफ जहाँ कार्यकर्ताओं में जोश दिखा तो दूसरी तरफ कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी की। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ एक सीएम नहीं बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वे बार बार पार्टी कार्यालय आ कर हमलोगों का जोश बढ़ाते हैं। उनके यहां आने से हमलोगों का जोश बढ़ जाता है। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग उम्मीद लगाये हुए थे सीएम नीतीश आये हैं तो कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, बात करेंगे लेकिन उनके आसपास मौजूद कुछ दो-चार नेता और सुरक्षा कर्मी किसी मिलने ही नहीं देते हैं। मुख्यमंत्री जी से हमारी मुलाकात नहीं हो सकी इस बात का दुःख है।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में सरकारी अधिकारी और कर्मी समेत 11 लोगों पर FIR, फर्जी कागजात के सहारे निकाल ली थी बड़ी रकम और अब...
वहीं कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री भी हैं और एक एक आदमी से मिलना संभव नहीं है। सीएम नीतीश जब आये तो उन्होंने इकट्ठे सभी लोगों का अभिवादन किया और घूम कर पार्टी कार्यालय में काम काज को देखा। वे बिहार के विश्वकर्मा हैं और हमलोग काफी खुश हैं कि वे दूसरे दिन पार्टी कार्यालय पहुंचे और हमलोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सीएम नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। बता दें कि बीते सप्ताह भी सीएम नीतीश अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी। उस दिन भी सीएम नीतीश करीब 15 मिनट तक पार्टी कार्यालय में घूम कर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें - UK के मंत्री पति के बिगड़े बोल तो विपक्ष ने भाजपा को लिया निशाने पर, बिहार BJP ने भी...
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट