लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, CM नीतीश समेत राजनीतिक दिग्गजों ने भी...
पटना: बिहार समेत पूरे देश में लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है और व्रतियों ने देश भर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सोमवार को व्रती एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। इस दौरान गंगा नदी समेत राज्य के विभिन्न नदियों और पोखरों में लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर पूरा माहौल भक्तिमय दिखा। छठ घाटों पर गूंजते छठ गीत और व्रतियों की पूजा से माहौल भक्तिमय दिखा।
राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में छठ पर्व को लेकर प्रशासन के साथ ही आमलोगों ने विशेष तैयारी की थी। छठ घाटों पर एक तरफ जहां बहुत ही अच्छी सजावटें की गई थी तो दूसरी तरफ प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए थे। छठ घाटों पर NDRF और गोताखोरों की टीम भी तैनात की गई थी जबकि कई जगहों पर नदियों में नाव के परिचालन पर रोक लगाई गई थी।
राजनीतिक दिग्गजों ने भी दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर उनके रिश्तेदारों के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने भी अपने परिवार के साथ अर्घ्य दिया।