लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश, विपक्षी दलों ने किया विरोध..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, December 17, 2024 at 03:42:00 PM GMT+05:30Delhi - लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश किया, जिसे बहुमत से स्वीकार कर लिया गया. बिल स्वीकार करने के पक्ष में कुल 269 और विरोध में 198 वोट पड़े हैं. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया.बिल को पेश किए जाने के पक्ष में 269 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े.
नए संसद भवन में पहली बार किसी बिल पर मत विभाजन हुआ और यह भी पहली बार था कि इलेक्ट्रॉनिक मत विभाजन हुआ.
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बिल पेश किए जाने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला है तथा देश को ‘तानाशाही’ की तरफ ले जाने वाला कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि बिल को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए. कानून मंत्री मेघवाल ने इस बिल की चर्चा करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव कराने से संबंधित प्रस्तावित बिल राज्यों की शक्तियों को छीनने वाला नहीं है, बल्कि यह बिल पूरी तरह संविधान सम्मत है.