भागलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक बच्चे की मौत, 6 गंभीर


Edited By : Arun Chourasia
Monday, April 28, 2025 at 02:38:00 PM GMT+05:30Bhagalpur :- ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.है इस हादसे में विनोद मंडल के 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गयी और 6 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रसीदपुर गांव से गेहूं पहुंचा कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर बच्चे घर लौट रहे थे. जैसे ही वाहन गांव के बाहर हुआ गाड़ी चला रहे नाबालिक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक ट्रॉली पलट गई. वही हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घटना स्थल से हटा दिया । जिसमें अजमेरी पुर गांव निवासी नारायण मंडल के पुत्र रोहित कुमार की हालात गंभीर बताई जा रही है जिसे मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है वहीं अन्य बच्चों का इलाज स्थानीय क्लीनिक में किया जा रहा है
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट