darsh news

एक दिया शहीदों के नाम, छपरा में लोगों ने दिवाली की पूर्व संध्या पर जलाये दीप..

One lamp in the name of martyrs

सारण: सारण के जिला मुख्यालय छपरा के कचहरी स्टेशन परिसर में कई संगठनों ने मिल कर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे और दिए जलाये। लोगों ने इस दौरान भारत माता की जय का नारा भी लगाया और एक दिया शहीदों के नाम जलाया।

यह भी पढ़ें    -    पुलिस का स्टीकर लगा तेज प्रताप यादव का चुनाव प्रचार, वैशाली पुलिस ने तेज पूर्व मंत्री के विरुद्ध दर्ज किया मामला...

छपरा कचहरी स्टेशन परिसर शाम को असंख्य दीपो की रोशनी से जगमगा उठा। दीपावली की पूर्व संध्या  छोटी दीपावली पर आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में काफी अनूठा होता है शहर की कई संस्थाएं मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करती हैं और यहां पर अनाम शहीदों के नाम दीपदान किया जाता है। शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। बता दें कि छपरा में इस तरह का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से आयोजित किया जाता है और दिवाली के एक दिन पहले देश के लिए बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

यह भी पढ़ें    -     नामांकन के बाद लालू यादव ने उम्मीदवार से वापस ले लिया समर्थन, चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr