darsh news

रक्सौल से 2 करोड़ का अफीम बरामद, अंतरराष्ट्रीय तस्कर अनूप यादव गिरफ्तार

Opium worth 2 crores recovered from Raxaul, international sm

Motihari:-पूर्वी चंपारण जिला पुलिस और एसटीएफ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स  तस्कर अनूप यादव को दो करोड़ के  अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है रक्सौल के रामगढ़वा थाना के आम के बगीचा में अनूप यादव ड्रग्स की खरीद बिक्री कर रहा था जो पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ के अफीम के साथ 2 लाख 40 हजार कैश भी बरामद किया है.

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर अनूप यादव नेपाल से पंजाब के साथ-साथ कई राज्यों में अफीम के बड़े खेप को भेजने का काम करता था वही पुलिस को काफी दिनों से अनूप यादव की तलाश थी और एसटीएफ और मोतीहारी पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया की अनूप यादव को अफीम की खरीद बिक्री करते रंगे  हाथ गिरफ्तार कर लिया.

 एसपी  स्वर्ण  प्रभात ने बताया  कि ड्रग्स कारोबारी पर लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है और इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स  तस्कर अनूप यादव को दो सहयोगियों के साथ 2 करोड़ के ड्रग्स और 2लाख 40 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है अनूप यादव पर कई थानों में पहले से भी मुकदमे दर्ज है


 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr