darsh news

PM Modi Varanasi News : तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- पीएम मोदी

PM Modi Varanasi News: Teen crore lakhpati didi banane ka la

PM Modi Varanasi Visit : सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने दिव्यागों को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर भी प्रदान कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वदेशी से अपील किया है। पीएम मोदी ने काशी के मंच से स्वदेशी चीजों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकर मंत्र को अपनाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि केवल वही सामान खरीदें, जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना लगा है। दुनिया अस्थिर दौर से गुजर रही है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम स्वदेशी माल ही खरीदें और स्वदेशी माल ही बेचें। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, 'ये नया भारत है, जो भोले नाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव भी बन जाता है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दूनिया ने देखी। हमारी स्वदेशी मिसाइलों, हमारे ड्रोन और हमारी ब्रह्मोस ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है। ब्रह्मोस के नाम से तो पाकिस्तान को नींद भी नहीं आती है।'



पीएम मोदी का तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले तो साइकिल लेकर ही भाग जाएंगे। अभी तक हमने 1.5 करोड़ लखपति दीदी बनाकर आधा लक्ष्य हासिल भी कर लिया है। महिलाओं के लिए सरकार एक बहुत बड़ा काम कर रही है।' इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'पहले की सरकारों मे किसानों के नाम पर एक भी योजना पूरी नहीं होती थी। लेकिन, भाजपा की सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। पीएम सम्मान किसान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है। योजना को लेकर कांग्रेस और विपक्ष ने कई तरह की अफवाहें फैलाईं। खूब झूठ फैलाया गया। हमारी सरकार में पीएम सम्मान किसान निधि की एक भी किश्त नहीं रुकी और बिना ब्रेक के जारी है।'


ये भी पढ़े : https://darsh.news/news/pm-modi-news-jo-bharat-par-vaar-karega-wo-paatal-mein-bhi-nahi-bachega-pm-modi-885551

Scan and join

darsh news whats app qr